fbpx
प्रतिभा सम्मान समारोह:बोर्ड परीक्षा में अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित, निरंतर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होने की दी प्रेरणा

प्रतिभा सम्मान समारोह:बोर्ड परीक्षा में अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित, निरंतर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होने की दी प्रेरणा

संस्था द सेवियर यूथ वेलफेयर एसोसिएशन ने एम ज़ी एन पब्लिक हायर सेकेन्डरी स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का विधिवत उद्घाटन तिलावते कुरान से किया गया गया। समारोह में कक्षा 8th क्लास, 10th क्लास और 12th क्लास के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।

समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे वार्ड 39 के पार्षद हाजी उस्मान पटेल, एम ज़ी एन पब्लिक हायर सेकेन्डरी स्कूल की डाइरेक्टर श्रीमति रज़िया कुरेशी, खजराना स्कूल संघ के सलमान खान, मिशन शिफ़ा ए रहमानी के डाइरेक्टर व प्रसिद्ध समाज सेवी शफ़ीक़ उर रहमान, मन्नत फार्म हाउस के डाइरेक्टर फिरोज खान, खुलासा प्लस के प्रधान संपादक अजहर मिर्ज़ा व समाज सेवी ओर द सेवियर यूथ वेलफेयर एसोसिएशन के फ़ाऊनडर व बोर्ड मेम्बर जमील शेख शामिल हुवे |

समारोह मे खजराना स्कूल संघ के सलमान खान ने अपने उधबोधन मे कहा की “यह बड़ा ही खुशी का मौका है की सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान संस्था द सेवियर यूथ वेलफेयर एसोसिएशन की और से किया जा रहा है, सभी प्रतिभावान छात्र छात्राओ की यह उत्तम उपलब्धि देश, समाज, खजराने और हमारे लिए गर्व का विषय है, हम आपकी मेहनत और समर्पण की सलाम करते हैं “

पार्षद हाजी उस्मान पटेल ने हर्ष व्यक्त करते हुवे कहा की “शिक्षा से ही हम देश और समाज का नाम रोशन कर सकते है, हम सभी को मिलकर शिक्षा को आम करना है और छात्र छात्राओ के लिए आसान करना है, शिक्षा की जरिये ही आज हम देश विदेश से एक तार की तरह जुड़े हुवे है और आज आधुनिक तकनीक के जरिये शिक्षा लेना आसान हो गया है, सरकार कोई भी हो शिक्षा की दिशा मे बहुत काम करने की जरूरत है, खजराना मे तमाम स्कूल और शिक्षक का मे धन्यवाद देता हु की उनकी मेहनतो से आज खजराने का नाम रोशन हो रहा है”

मिशन शिफ़ा ए रहमानी के डाइरेक्टर व प्रसिद्ध समाज सेवी शफ़ीक़ उर रहमान ने कहा की “सफलता एक ऐसा अनुभव है जिसमें हर कठिनाई, हर चुनौती के बावजूद आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं। आपकी परीक्षा में सफलता का हर्ष और उत्साह अभूतपूर्व है, और इस उत्साह को समझने और सम्मानित करने का मौका हमारे लिए बहुत हर्ष का है। आपने अपने अभियान में परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, और इस समय में हम आपके साथ हैं, आपके उत्तम प्रदर्शन को श्रेयांजलि देते हैं और आपकी संघर्ष की सराहना करते हैं। यह उत्तम उपलब्धि हमारे लिए गर्व का विषय है, और हम आपकी मेहनत और समर्पण की मूल्यांकन करते हैं”

समारोह मे शामिल हुवे सभी प्रतिभाशाली रहे छात्र-छात्राओं का मुख्य अतिथियों दुवारा मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मान किया गया व उनकी दुवाओ से नवाज़ा गया |

प्रोग्राम का संचालन डॉ अल मिफ़राह रहमान दुवारा किया गया व समारोह के आखिर मे एम ज़ी एन पब्लिक हायर सेकेन्डरी स्कूल की प्रिन्सिपल नसीम मेडम ने सभी का आभार वक्त किया | प्रोग्राम के अंत मे मन्नत फॉर्म हाउस के फिरोज खान की और से समारोह मे शामिल सभी मेहमानो व उपस्थित पालको को सहभोज करवाया गया |

Add a Comment

Your email address will not be published.