किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित सुल्ताना के इलाज़ के लिए मदद की दरकार

0 out of 5 based on 0 customer ratings

Goal Amount: 2,00,000

आप क्यूआर कोड स्कैन करे, यूपीआई से या अकाउंट मे फ़ंड ट्रान्सफर कर सकते है|

                                                                                                                 

Bank Details
Irshad
A/c No : 32519904091
IFSC :  SBIN0006038
UPI Mobile No : 9755526096

up-2. Category:

सलाम मसनुन,

में आपकी छोटी बहन सुल्ताना, आप सभी से अज़ीज़ाना गुजारिश करती हु की मेरे शौहर की मदद के लिए आप सभी आगे आए, उनकी दोनों किडनी खराब हो चुकी थी जिसकी वजह से उनकी किडनी ट्रांसप्लांट होना था, उनको किडनी देने के लिए उनके भाई आगे आए थे, ऑपरेशन इंदौर के एक बड़े हॉस्पिटल मे हो चूका है, अल्हम्दुलिल्लाह अब इंदौर में घर पर ही जेरे इलाज़ है |

मेरे तीन छोटे बच्चे है, घर मे कमाने वाले अकेले है, खर्च काफी बड़ा है, काफी हद तक हमने पैसो का इंतिज़ाम कर लिया है लेकिन अभी भी कम से कम 3 लाख रुपयो की और जरूरत है, क्युकी रोज़ की महंगी दवाइया, घर का किराया ओर बच्चो के खाने पिने का रोज़ का इंतिज़ाम करना है, इलाज़ अभी 3 से 4 महीने ओर चलना है।

मुसीबत मे एक दूसरे के काम आना और उससे बड़कर किसी की जान बचाने की कोशिश करना सबसे बड़ा सवाब है और हूकूकुल इबादत भी, आपकी बहन आप से दरियाफ्त करती है की मेरे शौहर की जान बचाने मे मदद करे | नीचे दिये गए अकाउंट नंबर पर आप फ़ंड ट्रान्सफर कर सकते है, या क्यूआर कोड या मोबाइल नंबर पर ऑनलाइन / ऊपीआई के जरिये दे सकते है | नगद देने के लिए आप दिए गए नंबर पर राफ्ता कायम कर सकते है |

छोटी छोटी बूंदो से ही समंदर बनता है, उम्मीद ही नहीं बल्कि यकीन है मैसेज पढ़ते ही मदद के लिए आगे आएगे, आपकी बहन को कम से कम 100 रूपये की मदद तो जरूर करे । आगे उन्हें मैसेज फारवर्ड करे जो आपकी बहन की मदद कर सकते है | बेशक अल्लाह रमज़ान की बरकतो से एक के बदले 70 का अज्र देता है, दुवा है की अल्लाह हर मददगारों के इल्म, कारोबार, उम्र, रिज्क, माल और दौलत मे रमजान के मुक्कदस महीने में खूब बरकते दे आमीन ।