किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित सुल्ताना के इलाज़ के लिए मदद की दरकार
Story
सलाम मसनुन,
में आपकी छोटी बहन सुल्ताना, आप सभी से अज़ीज़ाना गुजारिश करती हु की मेरे शौहर की मदद के लिए आप सभी आगे आए, उनकी दोनों किडनी खराब हो चुकी थी जिसकी वजह से उनकी किडनी ट्रांसप्लांट होना था, उनको किडनी देने के लिए उनके भाई आगे आए थे, ऑपरेशन इंदौर के एक बड़े हॉस्पिटल मे हो चूका है, अल्हम्दुलिल्लाह अब इंदौर में घर पर ही जेरे इलाज़ है |
मेरे तीन छोटे बच्चे है, घर मे कमाने वाले अकेले है, खर्च काफी बड़ा है, काफी हद तक हमने पैसो का इंतिज़ाम कर लिया है लेकिन अभी भी कम से कम 3 लाख रुपयो की और जरूरत है, क्युकी रोज़ की महंगी दवाइया, घर का किराया ओर बच्चो के खाने पिने का रोज़ का इंतिज़ाम करना है, इलाज़ अभी 3 से 4 महीने ओर चलना है।
मुसीबत मे एक दूसरे के काम आना और उससे बड़कर किसी की जान बचाने की कोशिश करना सबसे बड़ा सवाब है और हूकूकुल इबादत भी, आपकी बहन आप से दरियाफ्त करती है की मेरे शौहर की जान बचाने मे मदद करे | नीचे दिये गए अकाउंट नंबर पर आप फ़ंड ट्रान्सफर कर सकते है, या क्यूआर कोड या मोबाइल नंबर पर ऑनलाइन / ऊपीआई के जरिये दे सकते है | नगद देने के लिए आप दिए गए नंबर पर राफ्ता कायम कर सकते है |
Bank Details
The Savior Youth Welfare Association
HDFC Bank
A/c No. 50200094966111
IFSC HDFC0002000
Mobile 9826092277
UPI thesavioryouthwelfar.628220212@hdfcbank
छोटी छोटी बूंदो से ही समंदर बनता है, उम्मीद ही नहीं बल्कि यकीन है मैसेज पढ़ते ही मदद के लिए आगे आएगे, आपकी बहन को कम से कम 100 रूपये की मदद तो जरूर करे । आगे उन्हें मैसेज फारवर्ड करे जो आपकी बहन की मदद कर सकते है | बेशक अल्लाह हर मददगार को बड़ा अज्र देता है, दुवा है की अल्लाह हर मददगारों के इल्म, कारोबार, उम्र, रिज्क, माल और दौलत मे खूब बरकते दे आमीन ।
आपकी छोटी बहन
सुल्ताना (8982097757)
Reviews
There are no reviews yet.