Product Description
अज़ीज दोस्तो,
आदाब अर्ज,
मैं यहाँ आपके सामने एक बहुत जरूरी अपील ले कर आया हूँ। मेरा प्यारा बेटा, कामरान मंसूरी, सिर्फ 17 वर्षीय हैं और वह किडनी की गंभीर बीमारी का शिकार हो गया है, फिलहाल डायलिसिस के जरिए अपने जिंदगी बसर कर रहा हैं, महीने में 4 बार इस दर्दनाक डायलेसिस का सामना करना पड़ रहा है, कई बार खून बदलने और महगी दवाइयो की दरकार रहती है । मेरे परिवार मे कमरान की माँ के अलावा एक छोटा बेटा है |
यह भी दुखद है कि इस समय मेरा परिवार भी गंभीर माली (आर्थिक) संकट से गुजर रहा है। डायलिसिस, दवाइयो और इलाज के लिए आवश्यक खर्चे के लिए मेरे परिवार के पास पर्याप्त माल (धन) नहीं है। हर महीने 30 से 40 हज़ार रुपयो का खर्च आ रहा है |
रमजाने के पुर मुबारक मौके पर आपके पास एक मौका है की हम सब मिलकर कामरान की आर्थिक मदद कर सकते है, । आपसे अपील है की इस नेक काम मे अपनी भरपूर मदद दे और इस मुश्किल वक़्त मे कमरान और हमारे परिवार को सहारा दें।
आपकी छोटी से छोटी मदद भी कमरान के इलाज़ को आगे बढ़ने में मदद कर सकती है। आप क्यूआर कोड स्कैन करे, यूपीआई से या अकाउंट मे फ़ंड ट्रान्सफर कर सकते है, मेहरबानी करके 17 साल के एक छोटे भाई को बचाने मे मदद जरूर करे, इस मैसेज को आगे फॉरवर्ड करके भी मदद की जा सकती है|